Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज में से एक है. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली की बात करें तो खराब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जाने के बाद कोहली अब भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

Virat Kohli

6 से 12 फरवरी के दौरान होने वाले इंग्लैंड वनडे सीरीज के बीच में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास वनडे क्रिकेट में एक और इतिहास रचने का मौका है. अगर कोहली इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान कुछ रन बना लेते है तो विराट सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

विराट के पास है सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक वनडे करियर में 36 मैच खेले है. इन 36 मैचों में कोहली ने 1340 रन बनाए है. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान 105 रन और बना लेते है तो विराट इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी इस लिस्ट में टॉप पोजीशन पर सचिन तेंदुलकर 1455 रनों के साथ मौजूद है.

यह भी पढ़े: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए अभी और तरसेगा ये खिलाड़ी, चोटिल होकर एक महीने के लिए हुआ बाहर

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली छू सकते है 14000 रनों का आंकड़ा

विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वनडे क्रिकेट में अब तक कोहली ने खेले 295 मैचों में 50 शतक और 72 अर्धशतक की मदद से 13906 रन बनाए है. विराट कोहली अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में होने वाले 3 मैचों में 94 रन और बना लेते है तो कोहली सबसे तेज 14000 रनों का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, इस बड़ी वजह के चलते नहीं लेना चाहते जिम्मेदारी