Virat Kohli:किंग कोहली के नहीं हैं ज्यादा दोस्त, शोहरत और ताकत ने बदल दिया स्वभाव, पूर्व साथी खिलाड़ी ने कोहली पर दिया हैरान करने वाला बयान

Virat Kohli:  विराट कोहली… क्रिकेट जगत में ये एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। विराट कोहली आज ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में खास पहचान रखते हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर के करीब 17 साल के सफर में जो हासिल किया है, उसके दम पर आज उनका वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा है, उनके नाम की गूंज है… किंग कोहली अपने अभूतपूर्व करियर के दम पर विश्व क्रिकेट में खास शोहरत हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली को उनकी ताकत और शोहरत मे बदल दिया है?

विराट कोहली के पास आज विश्व क्रिकेट में एक अलग ही ताकत और शोहरत है, इसमें कोई दो राय नहीं है। वो आज उस मुकाम पर खड़े हैं, वो उनकी ताकत और शोहरत को दर्शाता है, लेकिन क्या इस ताकत और शोहरत ने विराट कोहली को बदल दिया है? क्या कोहली के आज के दौर में इसी वजह से दोस्त कम हैं? क्या विराट कोहली अपने साथ खेले पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ सही रवैया नहीं अपनाते? ये चुभते सवाल हम नहीं उठा रहे हैं, बल्कि उनके ही साथ खेले एक खिलाड़ी ने उठाएं हैं।

ये भी पढ़े- Virat Kohli: “ तो विराट भारत को भी भूल जाएंगे” पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कोहली को पाकिस्तान में आने का न्यौता देकर कही बड़ी बात

अमित मिश्रा ने विराट कोहली के स्वभाव को लेकर कही बड़ी बात

जी… हां… विराट कोहली की कप्तानी में खेले पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने सनसनीखेज बयान दिया है। अमित मिश्रा ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में काफी अंतर है, जहां इस पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के स्वभाव में बदलाव बताया, तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को शुरुआत से लेकर अब तक एक जैसा ही सच्चा दोस्त करार दिया है। अमित मिश्रा ने कोहली के स्वभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विराट कोहली के नहीं है ज्यादा दोस्त- अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अमित मिश्रा ने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। पत्रकार शुभांकर मिश्रा के चैनल पर अमित मिश्रा ने कहा कि, “हर कोई इतना ईमानदार नहीं होता। एक क्रिकेटर के रूप में मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मैं उनके साथ वह समीकरण साझा नहीं करता जो पहले करता था। विराट के दोस्त क्यों कम हैं? उनका और रोहित का स्वभाव अलग है। मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं। अब भी मैं रोहित शर्मा से आईपीएल या किसी और इवेंट मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करता है। मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि वह क्या सोचेगा।”

शोहरत और ताकत ने विराट कोहली को बदल दिया- अमित मिश्रा

इसके बाद अमित मिश्रा से आगे विराट कोहली में बदलाव को लेकर सवाल किया गया तो इस फिरकी गेंदबाज ने कोहली को लेकर हैरान करने वाली बात बोल दी। जिसमें उन्होंने कहा कि, मैंने देखा कि विराट बहुत बदल गया है। हमने लगभग बात करना बंद कर दिया था। जब आपको शोहरत और ताकत मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि बाकी लोग उनके पास किसी उद्देश्य से आते हैं।” अमित मिश्रा का विराट कोहली के स्वभाव और उनमें बदलाव को लेकर बहुत बड़ा बयान है। इसके बाद फैंस का रिएक्शन क्या होगा ये देखने वाली बात है।