Home क्रिकेट Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के...

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर हुए गुस्सा

123

Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय खेल जगत में बुधवार का दिन किसी सदमें से कम नहीं रहा है। एक तरफ तो पूरा भारत पेरिस ओलंपिक से हमारी महिला कुश्ती चैंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाएं बैठी थी तो इसी बीच बुधवार के दिन सूरज के दिन की तरफ बढ़ते-बढ़ते खेलप्रेमियों को झटका देने वाली खबर मिली, जहां हमारी कुश्ती स्टार महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित करते हुए हैरान कर दिया। विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के बाद से ही देश में निराशा और गुस्से का माहौल बना हुआ है।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

पेरिस ओलंपिक से कुश्ती स्टार महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई

भारत की स्टार महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 मुकाबले जीतकर पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कुश्ती महिला स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। जिसके बाद विनेश फोगाट के इस पेरिस ओलंपिक में रजत पदक का स्वर्ण पदक कंफर्म हो गया था और देशवासियों को उनके द्वारा इस ओलंपिक के पहले गोल्ड मेडल का इंतजार था, लेकिन तभी बुधवार को इस चैंपियन खिलाड़ी को ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

ये भी पढ़े-IND vs SL: टीम इंडिया की हार के बाद ऐसे टूटा गौतम गंभीर का दिल, रिएक्शन हुआ वायरल

विनेश फोगाट को बाहर करने पर गुस्सा हुए सुनील गावस्कर

दरअसल विनेश फोगाट को ओवरवेट बताकर अयोग्य घोषित किया गया। बताया जा रहा है कि उनका वजह 50 किलोग्राम भार में होना था, लेकिन वजन 100 ग्राम बढ़ गया और 50 किलो और 100 ग्राम हो गया। इस वजह से उन्हें फाइनल मैच से ठीक पहले बाहर कर दिया गया। विनेश फोगाट को इस तरह से बाहर करने के बाद पूरे भारत देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है, जहां भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस मामले को लेकर निराशा जाहिर की। सुनील गावस्कर ने दो-टूक अंदाज में सरकार को इस मामले को लेकर सख्ती दिखाने की अपील की है।

फोगाट को अयोग्य ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण- सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने विनेश फोगाट मामले को लेकर एक इवेंट में कहा कि, फोगाट का अयोग्य होना अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उम्मीद करता हूं कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। उन्हें इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। यह खेल का कोई शुरुआती दौर नहीं है। हम गोल्ड मेडल की प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात कर रहे हैं। भारत में कोई भी इसे हल्के में नहीं ले सकता। चाहे वह भारतीय ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें इस पूरे मुद्दे पर बहुत दृढ़ता से विरोध करना चाहिए।

खिलाड़ी इस स्तर पर पहुंचने के लिए करते हैं कड़ी मेहनत- गावस्कर

इसके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, अगर वे बाहर होती हैं तो यह बाकी एथलीट्स के लिए निराशाजनक होगा। खिलाड़ी इस स्तर से ही खुद को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यह एक तरह से जीत की स्थिति में पहुंचने की चुनौती है। चाहे फुटबॉल हो या क्रिकेट या फिर कोई और खेल, यह आपके रास्ते में आ रहीं बाधाओं को पार करने के बारे में है।