
Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त डंका बज रहा है, जहां सीनियर टीम से लेकर जूनियर टीम का तूफान देखने को मिल रहा है। हाल ही में तो भारतीय सीनियर टीम ने एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाकर खिताब जीता है, तो अब यूथ ब्रिगेड का भी कंगारू सरजमीं पर जलवा दिख रहा है। जहां 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त तूफान देखने को मिला है और इस बच्चे ने चौकों-छक्कों की बारिश कर तहलका मचा दिया।
वैभव सूर्यवंशी का फिर आया मैदान में तूफान
भारतीय अंडर-19 टीम के सबसे युवा खिलाड़ी ने इस वक्त गेंदबाजों की नींद हराम की हुई है। पिछले ही महीनों इंग्लैंड में तूफान मचाकर आए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अब ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम की धज्जियां उड़ा दी है, जहां यूथ टेस्ट मैच में 9 चौके और 8 छक्कों से सिर्फ 78 गेंद में शतक ठोककर फिर से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।
ऑस्ट्रेलिया धरती पर यूथ टेस्ट में सिर्फ 78 गेंद में ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और भारत की अंडर-19 टीमों के बीच यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इस 14 साल के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 78 गेंद में ही शतक ठोक दिया। वहीं उन्होंने 85 गेंद में 9 चौके और 8 छक्कों से 131 के करीब की स्ट्राइक रेट से 113 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल पिच और हालात में ऐसी खतरनाक बल्लेबाजी से उन्होंने कहीं ना कहीं भारतीय टीम की बैंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने का संकेत दिया है।
इंग्लैंड में यूथ वनडे में 52 गेंद पर लगा चुके हैं शतक
पिछले कुछ समय से बिहार का ये युवा होनहार बल्लेबाज लगातार अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 38 गेंदों में शतक ठोका था। इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 भारतीय टीम के साथ यूथ वनडे सीरीज में भी जबरदस्त खेले, जहां उन्होंने एक मैच के दौरान सिर्फ 52 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था। इस मैच में उन्होंने 78 गेंद में 13 चौके और 10 छक्कों से 143 रन की खूंखार पारी खेली थी.
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें