ODI MATCH 2022: जैसे कल की ही बात हो जब साल 2022 ने एन्ट्री की थी, और देखते ही देखते पता ही नहीं चल पाया और 2022 अलविदा कहने जा रहा है। इस साल कोरोना वायरस का खास प्रभाव नहीं दिखा और बेहतरीन ढंग से पूरे साल क्रिकेट छाया रहा।
आखिरकार अब कुछ ही दिनों के बाद ये साल खत्म होने जा रहा है। क्रिकेट गलियारों में ये कैलेंडर ईयर बहुत ही खास रहा, जहां कई खिलाड़ियों की धूम रही। जहां एक तरफ बल्लेबाजी में भी कई सितारें निकल कर सामने आएं तो वहीं गेंदबाजी में भी स्टार्स क्रिकेटर्स की कमी नहीं रही। इनके सबके बीच ये साल एक बहुत ही यागदार साबित हुआ।
साल 2022 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने 10 बल्लेबाज
जब बात वनडे क्रिकेट की हो तो ये फॉर्मेट शीर्ष पर मौजूद कुछ टीमों ने इतना ज्यादा नहीं खेला, लेकिन जो भी खेला वहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। इस साल एसोसिएट देशों के बल्लेबाजों की खूब चमक देखने को मिली, जिन्होंने रनों का अंबार लगाया। तो चलिए ज्यादा देर नहीं करते हैं और हमारे इस 2022 के स्पेशल आर्टिकल में आज हम आपको बताते हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज…
#10. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 679 रन
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इस साल भी अपने पूरे शबाब पर रहा। इन्होंने 2022 में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने हर फॉर्मेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसमें वनडे फॉर्मेट में भी वो पीछे नहीं रहे। इस साल उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 84.87 की जबरदस्त औसत के साथ 679 रन बनाए, इसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्शशतक भी जड़े।
#9. शिखर धवन (भारत)- 688 रन
भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भले ही टेस्ट और टी20आई में मौका ना मिला है, लेकिन इस पूरे साल उन्होंने वनडे क्रिकेट खूब खेला। उन्होंने इस साल काफी वनडे मैचों में तो भारत का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी बेहतर किया। गब्बर के बल्ले से इस साल 22 मैच की 22 पारियों में 34.40 की औसत से 688 रन निकले। उन्होंने 6 फिफ्टी भी जड़ी।
#8. शिमरोह ब्रुक्स (वेस्टइंडीज)- 694 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शिमरोह ब्रुक्स ने इस साल जो भी मौका मिला, वहां अपनी छाप छोड़ी। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2022 में अपनी टीम के लिए 21 वनडे मैच खेले। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 694 रन बनाए। ब्रुक्स ने 34.70 की औसत से रन बनाते हुए 1 सेंचुरी के साथ 4 पचासे भी लगाए।
#7. शाई होप (वेस्टइंडीज)- 709 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शाई होप के लिए एक और साल बेहतरीन निकला। इस साल वनडे क्रिकेट में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। शाई होप ने लगातार रन बनाए और वो 21 मैच की 21 पारियों में 3 शतक और 2 फिफ्टी की मदद से 709 रन बनाए। इस दौरान उनका 34.70 का औसत रहा।
#6 श्रेयस अय्यर (भारत)- 724 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा उभरते सितारें श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 बेहतरीन गुजरा। उन्होंने इस साल जितने भी मौके मिले, दोनों ही हाथों से भुनाएं हैं। श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने 17 मैच की 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। जिसमें वो 1 शतक के साथ 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
#5. स्कॉट मैक्लॉयड (स्कॉटलैंड)- 736 रन
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्कॉट मैक्लॉयड ने 2022 के पूरे साल बल्लेबाजी में खूब चमक बिखेरी। उन्होंने जहां भी मौका मिला, वहां रनों का अंबार लगाया। इस दौरान स्कॉट मैक्लॉयड ने 16 मैच में 16 पारियां खेली। जिसमें वो 49 के करीब की औसत से 736 रन बनाने में सफल रहे। इस बल्लेबाज ने इस दौरान 2 शतकों के साथ 5 पचासें भी जड़े।
#4. मोनांक पटेल (यूएसए)- 769 रन
यूएसए क्रिकेट टीम को एसोसिएट देशों के बीच खूब क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है। जिसमें वो अपना दम भी दिखा रहे हैं। यूएसए की तरफ से कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2022 में धूम मचायी। इसमें एक नाम भारतीय मूल के मोनांक पटेल भी हैं। मोनांक ने इस साल वनडे क्रिकेट में 40.47 की औसत से 769 रन बनाए। वो 1 सेंचुरी के साथ 5 हाफ सेंचुरी लगाने में भी कामयाब रहे।
#3. आरोन जोंस (यूएसए)- 770 रन
दुनिया का सुपरपॉवर यूसएस क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने की जुगत में जुड़ा है। यूएसए की क्रिकेट टीम भी अब काफी क्रिकेट खेलने लगी है, जिन्होंने 2022 में वनडे क्रिकेट भी खूब खेला। उनके लिए इस साल बल्लेबाज आरोन जोंस ने भी कमाल का योगदान दिया। आरोन जोंस ने 19 मैच की 19 पारियों में 45.29 की औसत से 770 रन बनाए। जिसमें 1 शतक और 5 फिफ्टी भी जड़ी।
#2. वृत्य अरविंद (यूएई)- 781 रन
विश्व क्रिकेट में यूएई की टीम भी अपना स्थान बनाने की कोशिश में लगी हैं। उनकी तरफ से कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें उनके सलामी बल्लेबाज वृत्य अरविंद को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस साल काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वी. अरविंद ने वनडे में 21 मैच की 21 पारियों में करीब 41 की औसत से 781 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए।
#1. गेरार्ड एरासमस (नामीबिया)- 956 रन
इस साल एसोसिएट देशों को वनडे क्रिकेट खेलना का खूब मौका मिला। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना रूतबा भी खूब दिखाया, तभी तो 2022 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन नामीबिया के बल्लेबाज के नाम है। नामीबिया के कप्तान गेरार्ड एरासमस ने कमाल की बल्लेबाजी की। वो पूरे साल छाए रहे और उन्होंने 21 मैच की 20 पारियों में 1 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ 56.23 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 956 रन बनाए।