India vs Sri Lanka 1st Odi Match: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त, शुक्रवार के दिन आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि कोलंबो में स्थित है और इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी अपना ओडीआई डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि उन 3 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी पहले ही अपना टेस्ट डेब्यू करने के साथ तहलका मचा चूका है। ऐसे में आइए एक-एक करके उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो भारत बनाम श्रीलंका ओडीआई सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
रियान पराग
बीते महीने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना T20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रियान पराग ने आते ही अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में उन्हें श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है और वह नंबर 4 या 5 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि रियान ने अब तक 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 4 पारियों में 3 विकेट लेने के साथ ही 57 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टी20 में 7 शतक लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
निशान मदुष्का
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निशान मदुष्का भी भारत बनाम श्रीलंका ओडीआई सीरीज के पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि उन्होंने बीते साल ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से अब तक श्रीलंका के लिए 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 547 रन बना चुके हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम उन्हें वनडे में भी आजमा सकती है।
हर्षित राणा
आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेलते हुए हर्षित राणा ने महज 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई और गौतम गंभीर की कोचिंग में वह अपना डेब्यू भी कर सकते हैं। बताते चलें कि अभी उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने काफी नाम बना लिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाई आंधी, 58 गेंदों पर इतने रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा