World Cup : हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े आईसीसी इवेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करें लेकिन केवल चुनिंदा भारतीय खिलाड़ी ही अपने इस सपने को पूरा कर पाने में सक्षम रहते है.
इसी बीच भारत के घरेलू क्रिकेट के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले अपने देश का साथ छोड़कर टूर्नामेंट में शामिल दूसरी टीम का हाथ थाम लिया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस देश के लिए अहम जिम्मेदारी उठाते हुए नज़र आने वाले है.
अभय शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले थामा यूगांडा का हाथ
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अभय शर्मा (Abhay Sharma) जो मौजूदा समय में कोचिंग करते हुए नज़र आते है. अभय शर्मा ने इंडिया ए और अंडर 19 इंडिया के लिए भी कोचिंग का कार्यभार संभाला हुआ है. अभय शर्मा इससे कुछ समय पहले तक दिल्ली की घरेलू टीम के लिए भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से चंद दिनों पहले ही यूगांडा की टीम की तरफ से अभय शर्मा को कोच बनने का ऑफर आया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूगांडा के हेड कोच की जिम्मेदारी अभय शर्मा निभाते हुए नज़र आएंगे.
अमेरिका रवाना होने से पहले श्रीलंका जाएगी यूगांडा की टीम
अभय शर्मा आने वाले दिनों में यूगांडा की टीम के हेड कोच बनने वाले है. ऐसे में आपको लगता होगा कि अभय शर्मा सीधा वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भाग लेने से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी. जहां पर यूगांडा की टीम स्थानीय टीमों के खिलाफ कुछ अभ्यास मुक़ाबले खेलेगी.