IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है जो इस समय टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन के शुरू होने से पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट समर्थक नाकारा समझ रहे थे लेकिन अब उनमें से एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के एडिशन में अपने प्रदर्शन से आग लगाते हुए आगामी समय में होने वाले इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में अपनी जगह तय कर ली है.

IPL 2025

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में रहा शानदार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबले में 23.58 की औसत और 8.84 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट झटके है. ऐसे में अब अगर सिराज सीजन के आगामी मुकाबले में इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखेंगे तो सिराज टीम इंडिया के लिए लंबे समय के बाद वापसी कर सकते है.

यह भी पढ़े: IPL के बीच बोर्ड ने विदेशी दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

इंग्लैंड दौरे पर कमबैक कर सकते है सिराज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करें तो उन्हें सेलेक्शन कमेटी ने साल के शुरुआत में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया के वाइट बॉल से फॉर्मेट से बाहर कर दिया था. ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में कमबैक का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: IPL के शोर में PCB की किरकिरी, टीम के हेड कोच को महीनों से नहीं दी सैलरी