Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हुई है. जिसमें टीम इंडिया ने अपने नव-निर्वाचित कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में शृंखला को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद अब भारतीय टीम को 9 सितंबर से UAE में होने वाले एशिया कप 2025 में भाग लेना है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते में टीम का चयन कर सकती है. 

वहीं इसी बीच खबर यह है कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर BCCI ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया की उप-कप्तानी करने का मौका दिया था वो अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भाग नहीं ले पाएंगे. 

ऋषभ पंत हुए एशिया कप से बाहर

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली 9 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 479 रन बनाए थे. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर में जाकर लगी. जिसके बाद पंत भारतीय टीम के लिए ओवल टेस्ट से भी बाहर हो गए. इसी बीच  पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप 2025 में भाग लेने से लगभग बाहर हो गए है वहीं उनके अक्टूबर महीने में होने वाले वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. 

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ने बदली टीम, अब राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए जमाएंगे रंग

इंग्लैंड दौरे पर नियुक्त हुए थे टीम इंडिया के उप-कप्तान 

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल और बतौर उप-कप्तान ऋषभ पंत को नियुक्त किया था. 

ऐसे में अब ये लगभग तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौर टीम इंडिया (Team India) के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) या जितेश शर्मा पर भरोसा जताने का फैसला कर सकती है. 

यह भी पढ़े: संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, तो इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की हुई रॉयल्स फैमिली में एंट्री