Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए PCB ने सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम से बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को बाहर कर दिया गया है.

ऐसे में एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम स्क्वॉड पर नजर डाले तो उसमें बोर्ड ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले एक स्टार ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल करके पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया है.

ILT20 में KKR की टीम से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर को मौका

पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार ऑलराउंडर सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) को पहली बार UAE में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं सुफियान मुकीम की बात करें तो उन्होंने ILT20 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाईट राइडर्स के लिए खेला हुआ है. जिस कारण से इस तरह की खबरें आ रही है कि सेलेक्टर्स ने KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार प्लेयर को पाकिस्तान की टीम में शामिल होने का मौका दिया है.

यह भी पढ़े: अभिमन्यु (कप्तान), पाटीदार, ऋतुराज, पडीक्कल … ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया आई सामने

साल 2023 में किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू

सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) की बात करें तो उन्हें पाकिस्तान के लिए उन्हें अपना डेब्यू करने का मौका साल 2023 में एशियन गेम्स के दौरान मिला था. एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक सुफियान ने 4 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले है. ऐसे में ये देखने योग्य बात होगी कि सुफियान मुकीम एशिया कप के दौरा पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में जगह बना पाते है नहीं?

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मुकीम

यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने