Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ICC ने सभी देशों को 12 जनवरी तक अपने-अपने टीम स्क्वॉड के चयन करने की मांग की है. ऐसे में बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मात मिलने के बाद अब सलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रोहित-शुभमन गिल टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे वहीं बोर्ड नंबर के लिए टीम के प्लेइंग 11 में इस मैच विनर खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और शुभमन ही करेंगे ओपनिंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग11 की बात करे तो बोर्ड टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित और शुभमन गिल को प्रदान कर सकती है. रोहित (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक अच्छी शुरुआत के लिए बतौर ओपनर चुन सकती है.
नंबर 5 पर इस मैच विनर को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 5 पर केएल राहुल खेलते हुए नजर आए थे लेकिन अब बोर्ड नंबर पर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान न तो केएल राहुल (KL Rahul) और न ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्कि हाल के समय में इंटरनेशनल लेवल पर 3 शतक लगाने वाले संजू सैमसन को खेलने का मौका दे सकते है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बतौर फिनिशर इस्तेमाल करने का सोच रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह