Home क्रिकेट श्रीलंका ODI सीरीज में खेलने जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, केएल राहुल कप्तान,...

श्रीलंका ODI सीरीज में खेलने जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, केएल राहुल कप्तान, तो पंत-अय्यर की होगी टीम इंडिया में वापसी

5861

Team India: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में 3 टी20 और 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच में 3 टी20 मुक़ाबले खेले जाएंगे वहीं उसके बाद 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच में 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेली जाएगी.

Team India

श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी रोहित- कोहली और बुमराह को रेस्ट देने का फैसला कर चूके है वहीं मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल नहीं होंगे. ऐसे में यह तय है कि टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को मिलेगी और टीम में ऋषभ पंत समेत श्रेयस अय्यर को कमबैक करने का मौका मिलेगा.

वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ही प्रदान की जा सकती है. केएल राहुल को इससे पहले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. जिस वजह से यह तय है कि केएल राहुल (KL Rahul) ही श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच के नाम का जल्द होगा ऐलान! टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज है रेस में सबसे आगे

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की होगी टीम में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुक़ाबले साल 2022 में हुए न्यूजीलैंड दौरे पर पर खेला था. उन्हें भी सिलेक्शन कमेटी श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है.

वहीं दूसरी तरफ़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले वर्ष अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला खेलने के बाद से अय्यर को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अधिक खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर श्रीलंका वनडे सीरीज में इन दिग्गज खिलाड़ी को कमबैक करने का मौका दे सकते है.

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए बाहर, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम की कमान