Team India

Team India: क्रिकेट के मैदान पर इस समय भारतीय टीम खेलते हुए नजर नहीं आ रही है. इस समय क्रिकेट जगत में द हंड्रेड के मुकाबलो के साथ- साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में टी20I सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत के लिए आज सवेरे एक बहुत दर्दनाक खबर सामने आई है. जिसमें ये बताया है कि भारतीय खेल जगत के दिग्गज का निधन हो गया है. जिसके बाद अब पूरी टीम इंडिया (Team India) उन दिग्गज के निधन से सदमें में पहुंच गई है.

वेस पेस का 80 की उम्र में हुआ निधन

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के पिता जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक्स में हॉकी टीम से खेलते हुए कांस्य पदक जीता है. उनकी आज सवेरे 80 की उम्र में निधन हो गया है. जिसके बाद अब पूरा भारतीय खेल जगत इन दिग्गज के निधन की खबरों से त्रस्त है.

Also Read: सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर टीम, काव्या मारन से खास रिश्ता रखने वाले स्टार खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी कमान

BCCI के लिए काम कर चुके है वेस पेस

वेस पेस (Vece Paes) की बात करें तो उन्होंने सिर्फ भारत के लिए साल 1972 में हुए ओलंपिक्स में मेडल ही नहीं जीता बल्कि उन्होंने BCCI की एंटी डोपिंग टीम के साथ मिलकर भी काफी लम्बे समय तक काम किया है. जिस कारण से वेस पेस (Vece Paes) के निधन से भारतीय क्रिकेट जगत में भी सदमें की लहर साफ़ देखी जा सकती है.

यह भी पढ़े: LSG से जहीर खान की छुट्टी कर, इस दिग्गज को मेंटर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर पर मजबूर हुए संजीव गोयनका