Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन शुरू होने में अभी लगभग 2 हफ्ते का समय बाकि है लेकिन टूर्नामेंट के लिए अब तक सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में एशिया कप (Asia Cup) के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक टीम को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम के हेड कोच ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
जोनाथन ट्रॉट ने छोड़ा प्रिटोरिया कैपिटल्स का साथ
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 से हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) को साल 2024 के SA20 के एडिशन में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला था. वहीं अब खबर है कि प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के साथ जोनाथन ट्रॉट का SA20 के 2025 के एडिशन से पहले करार टूट गया है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
ट्रॉट की कप्तानी में बेहद ख़राब रहा था टीम का प्रदर्शन
SA20 2024 के एडिशन में जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) का प्रदर्शन बतौर हेड कोच काफी निराशाजनक रहा है. जोनाथन ट्रॉट की अगुवाई में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने पिछले सीजन खेले 10 मैचों में से केवल 2 मैच में ही जीत अर्जित की थी. जिस कारण से अब उनका और टीम का साथ छूट गया है जो सीजन के शुरू होने से पहले टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.