Home क्रिकेट घरेलू क्रिकेट की 8 पारियों में जिस खिलाड़ी ने ठोके 1237 रन,...

घरेलू क्रिकेट की 8 पारियों में जिस खिलाड़ी ने ठोके 1237 रन, अब IPL 2024 में दिखा रहे अपने बल्ले का कमाल

305

IPL : आईपीएल (IPL) क्रिकेट में हमें प्रतिवर्ष कोई न कोई युवा भारतीय खिलाड़ी इस मंच पर अपने प्रतिभा का प्रदान देते हुए नज़र आता है. इसी तरह आईपीएल 2024 के सीजन में मयंक यादव, आशुतोष शर्मा के बाद एक और युवा खिलाड़ी मिला है जो आईपीएल 2024 (IPL) में अपने बल्ले का खूब कमाल दिखाते हुए नज़र आ रहा है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपने बल्ले का खूब कमाल दिखाया है.

IPL

इस खिलाड़ी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ही अपने प्रतिभा का प्रमाण आज से कुछ समय पहले दे दिया था जब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 8 पारियों में 1237 रन ठोक दिए थे.

SRH के लिए नीतीश रेड्डी ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

आईपीएल 2024 के सीजन में नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सीजन के शुरूआती 3 मुक़ाबलों में मौका नहीं दिया गया था लेकिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के चोटिल होने के बाद नीतीश रेड्डी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने कल (09 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 37 गेंदों पर 64 रन ठोककर आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपने प्रतिभा का प्रमाण दे दिया है.

यह भी पढ़े : IPL 2024 में फिसड्डी साबित हो रहा टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के जोड़ीदार बनने पर उठ रहा है बड़ा सवाल

साल 2018 में अंडर 16 लेवल पर नीतीश रेड्डी ने किया था कमाल

साल 2018 में आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने आठ पारियों में 176.41 की औसत से 1237 रन बनाए थे. इन 8 पारियों में एक पारी में उन्होंने 345 गेंदों पर 441 रनों की मैराथन पारी भी खेली थी. उसके अलावा उन्होंने उसी सीजन की एक पारी में एक तिहरा शतक भी जड़ा था.

यह भी पढ़े : IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की काया पलट करने के लिए ऋषभ ने लिया बड़ा फैसला, 30 वर्षीय इस धाकड़ गेंदबाज को किया टीम में शामिल