Home क्रिकेट टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, जिम्बाब्वे दौरे पर...

टीम इंडिया के इन 4 खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, जिम्बाब्वे दौरे पर प्रदर्शन करने के बावजूद श्रीलंका दौरे पर नहीं मिला मौका 

297

Team India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. 18 जुलाई की शाम को चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar);की अगुवाई में बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम स्क्वॉड के सिलेक्शन की जानकारी प्रदान की. 

इसी बीच मीडिया में कई एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फैंस टीम स्क्वॉड से कुछ खास खुश नही है. हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल 3 स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार था लेकिन उसके बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर टीम स्क्वॉड में शामिल ही नहीं किया गया.

श्रीलंका टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को नही मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ 

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. इन 3 मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 7, 77 और 49 रनो की पारी खेली थी. एक बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ के लिए जिम्बाब्वे दौरा काफी शानदार रहा लेकिन उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को न सिर्फ टी20 बल्कि वनडे क्रिकेट में भी खेलने का मौका नही दिया.

अभिषेक शर्मा

जिम्बाब्वे दौरे पर खेले 5 टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक शतकीय पारी की खेलकर इंटरनेशनल लेवल पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेले 5 मुकाबलों में 31 की औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका दौरे के लिए अभिषेक शर्मा को मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़े: श्रीलंका ODI सीरीज में खेलने जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, केएल राहुल कप्तान, तो पंत-अय्यर की होगी टीम इंडिया में वापसी

मुकेश कुमार

30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेले 3 मुकाबलों में 8 विकेट झटके थे. मुकेश कुमार का प्रदर्शन जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार रहा था लेकिन उसके बावजूद सलेक्शन कमेटी ने मुकेश कुमार की जगह तेज गेंदबाज के तौर पर टीम स्क्वॉड में अर्शदीप, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज को मौका दिया.

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम स्क्वॉड

टी20 सीरीज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), जयसवाल, रिंकू, रियान, पंत (विकेटकीपर), संजू (विकेटकीपर), हार्दिक, दुबे, अक्षर पटेल, सुंदर, बिश्नोई, अर्शदीप, खलील, सिराज  

वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमनगिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह , रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा 

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिखाया सुनील नारायण वाला अंदाज, अब गौतम गंभीर देंगे वापसी करने का मौका