Domestic Cricket: भारतीय टीम इस समय सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली.
वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी खेलते हुए नजर आ रहे है जिसमें भारतीय टीम के भावी कप्तान भी मौजूद है लेकिन भावी कप्तान की अगुवाई में खेलते हुए उनकी टीम बुरी तरह मैदान पर विफल रही और टीम ने कप्तान समेत विरोधी के सामने सरेंडर कर दिया.
शुभमन गिल की अगुवाई में फ्लॉप हुई पंजाब
पंजाब की टीम रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण के छठे दौर में कर्नाटक के सामने अपना मुकाबला खेल रही है. पंजाब की टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubma Gill) ने संभाली थी लेकिन उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम पहली पारी में महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाकर तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बनाए मात्र 4 रन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कर्नाटक के खिलाफ हुए इस रणजी मुकाबले में महज 4 रन बनाए है. शुभमन गिल ने इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. जिस कारण से सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
पहले दिन कर्नाटक ने पंजाब पर बनाई भारी बढ़त
कर्नाटक और पंजाब के बीच जारी रणजी मुकाबले (Ranji Trophy) में पंजाब के महज 55 रनों के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद कर्नाटक की टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए और पंजाब के सामने पहली पारी में 144 रनों की बढ़त भी बना ली है.
यह भी पढ़े: राहुल-अक्षर ही नहीं DC के पास हैं कप्तानी के 4 विकल्प, दिल्लीवालों को जल्द मिलने वाला है नया कप्तान