Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। जहां टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत में टीम के गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज अभिषेक नायर ने कमाल की पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। इस स्टार तेज गेंदबाज ने भारत के लिए खेलते हुए अपने छोटे से करियर में खास मुकाम हासिल कर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मैच में ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भी कमाल करते हुए खास रिकॉर्ड बनाया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने भारत के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा टी20 विकेट।
ये भी पढ़े-BCCI ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे टीम में
1.अर्शदीप सिंह- 97 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने कुछ ही सालों में टीम इंडिया के सबसे सफलतम गेंदबाज बनने में सफलता हासिल की। उन्होंने 61वें मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट के मील के पत्थर को छू लिया है। उन्होंने अब तक 97 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
2. युजवेंद्र चहल- 95 विकेट
टीम इंडिया से पिछले काफी समय से दूर चल रहे स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने दौर में टीम के सबसे बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज रहे हैं। इस कलाई के जादूगर ने भारतीय टीम के लिए 2016 में अपना डेब्यू किया। जिसके बाद से वो लगातार 2023 तक खेलते रहे। चहल को इस दौरान भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 96 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
3 हार्दिक पंड्या- 91 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे अच्छे ऑलराउंडर में एक नाम हार्दिक का भी आता है। इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी खास पहचान बनायी है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2016 में डेब्यू करने के बाद से लगातार अपनी गेंदबाजी से विकेट झटके और उन्होंने अब 110 मैचों में अपने विकेट की संख्या को 91 तक पहुंचा दिया है और वो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।