Cricket Record: एक पारी ऐसी भी, बल्लेबाज ने 137 गेंद में नहीं खोला खाता, पार्टनरशिप में बने 208 गेंद में 4 रन

Cricket Record: क्रिकेट में आज का दौर फटाफट क्रिकेट का है, जहां टी20 क्रिकेट ने हर एक क्रिकेटर को अपने रंग में रंग दिया है। टी20 क्रिकेट के जमाने में बल्लेबाज इतना तेज हो गया है कि कुछ ही गेदों में रनों की बारिश कर देता है, जहां अब तो 30 गेंदों में भी बल्लेबाज सेंचुरी बना रहा है। 20 ओवर के खेल में 200 रन तो आम बात हो चुकी है, तो वहीं 250 से भी बड़े स्कोर बनने लगे हैं। टी20 क्रिकेट ने तो अब टेस्ट फॉर्मेट को भी बदल डाला है, जहां अब रनों की बारिश देखी जाती है, तो इंग्लैंड का नया गेम प्लान बैजबॉल भी इंग्लैंड के अलावा बाकी टीमों में भी देखने को मिलता है।

क्रिकेट जगत हैरान, एक बल्लेबाज ने बनाए 137 गेंद में 0 रन

टेस्ट क्रिकेट इतना तेज हो चुका है कि यहां पर मैच अब 3 से 4 दिन के बीच ही खत्म हो जाते हैं, जहां टेस्ट स्टाइल टुक-टुक तो देखने ही नहीं मिलती है। उस दौर में जब बल्लेबाज टेस्ट में भी बाउन्ड्री की तलाश में ही रहता है, वहां पर एक ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। ऐसी टुक-टुक जहां एक बल्लेबाज ने पूरी 137 गेंद खेली, लेकिन वो खाता तक नहीं खोल सका, इतना ही नहीं साझेदारी में भी हैरान करने वाले आंकड़ें देखे गए जहां 208 गेंद में 4 रन की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़े-Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कमान मिली, लेकिन अभी भी सूर्यकुमार यादव का अधूरा है ये सपना

इंग्लैंड में हुआ हैरान करने वाला मैच, पिता-पुत्र ने मिलकर 208 गेंद में बनाए 4 रन

जी हां… ये नजारा क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में देखने को मिला, जहां डर्बीशायर क्रिकेट लीग के एक मैच में पिता-पुत्र ने अपनी बल्लेबाजी से कर किसी को हैरत में डाल दिया। यहां पर पिता जहां 137 गेंद का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल सका, तो वहीं पुत्र ने 71 गेंद में 4 रन की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 गेंद में 4 रन की साझेदारी हुई। पिता-पुत्र ने ऐसी टुक-टुक बल्लेबाजी की, कि विरोधी टीम के तो होश उड़ गए, देखने वाले भी हैरानी में पड़ गए।

डर्बीशायर क्रिकेट टीम में एक टीम ने 45 ओवर में बनाए 21 रन

ये मैच इंग्लैंड के डर्बीशायर क्रिकेट लीग में हुआ जहां मिकेलओवर क्रिकेट क्लब और डार्ले एबी सीसी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मिकेलओवर क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में 271 रन का स्कोर खड़ा किया। पारी घोषित करने के बाद उन्होंने डार्ले एबी सीसी की टीम के सामने 272 रन का टारगेट रखा। जिसके बाद हैरान करने वाली बल्लेबाजी देखने को मिली, जहां डार्ले के ओपनर बल्लेबाज इयान बेस्टविक ने 137 गेंद का सामना किया, लेकिन एक भी रन नहीं बनाया। तो वहीं उनका पुत्र थॉमस बेस्टविक ने नंबर-5 पर खेलने आया जिसने 71 गेंद में 4 रन बनाए। और पिता-पुत्र ने मिलकर मैच को ड्रॉ करवा दिया। डार्ले एबी सीसी की टीम ने 45 ओवर में 4 विकेट पर 21 रन बनाए।

इयान बेस्टविक ने बतायी अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह

क्रिकेट इतिहास की इस सबसे हैरान करने वाली बल्लेबाजी को लेकर मैच के बाद 137 गेंद में 0 रन बनाने वाले 48 साल के इयान बेस्टविक ने धीमी पारी की वजह बतायी। उन्होंने कहा कि, 271 रनों का विशाल लक्ष्य सामने था। ऐसे में हम मैच जीतने के लिए नहीं खेल सकते थे क्योंकि हमारी टीम काफी युवा थी और अनुभव की कमी थी। हम मैच हार जाते। ऐसे में हमने फैसला किया कि पूरे दिन खेलना है। हम देखते हैं कि हम अपने विकेट बचा सकते हैं या नहीं। हम इसमें कामयाब रहे। हमारी टीम ने मैच को ड्रॉ करा लिया।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।