IPL 2025: एक तरफ क्रिकेट में जगत में आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) के मुकाबले खेले जा रहे है. वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने आने वाले दिनों शुरू होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. जिसमें बोर्ड ने टीम की कप्तानी करने का जिम्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार प्लेयर को सौंपी है.

IPL 2025

नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप के लिए हुआ टीम का ऐलान

IPL 2025

यूएसए ने ओमान में जल्द ही शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए यूएसए की क्रिकेट बोर्ड ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है और उनकी जगह पर नए युवा स्टार प्लेयर्स को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

यह भी पढ़े: IPL में आया ISPL का स्टार, जानिए कौन है अभिषेक डलहोर जिस पर KKR ने मिड सीजन खेला बड़ा दांव?

मुंबई इंडियंस से खेलने वाले स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

यूएसए क्रिकेट बोर्ड ने ओमान में 18 अप्रैल से शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप के लिए बतौर कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) को जिम्मेदारी सौंपी है. मोनांक पटेल की बात करे तो वो अमेरिका में पिछले 2 साल से होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क की टीम से खेल रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे फ्रेंचाइजी ने उन्हें MLC 2025 के लिए भी रिटेन किया है.

नॉर्थ अमेरिकन T20 कप के लिए USA का टीम स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-उप-कप्तान), राहुल जरीवाला, आरोन जोन्स, शायन जहांगीर, सैएत्जा मुक्कमाला, मिलिंद कुमार, संजय कृष्णमूर्ति, अली शेख, यासिर मोहम्मद, अखिलेश बोडुगम, वत्सल वाघेला, सौरभ नेत्रवलकर, अयान देसाई और आरिन नाडकर्णी

यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच दिग्गज को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार द्वारा मिलेगा ये बड़ा सम्मान