ICC WTC 2025-27: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निराशा का सामना करना पड़ा है। बॉर्रडर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी, लेकिन भारतीय टीम को करीब 10 साल बाद इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज को गंवाना पड़ा है। मेन इन ब्ल्यू की इस टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार का साथ ही अब लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना टूट गया। इसके साथ ही अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है।
भारतीय टीम ICC WTC 2025-27 की करेगी जून से शुरुआत
अब भारतीय टीम के फैंस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अगले एडिशन का इंतजार करने लगे हैं। इस तीसरे एडिशन का फाइनल मैच जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। जिसके बाद ही अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सत्र का आगाज हो जाएगा। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही 2025-27 के सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़े-मास्टर साहब के बेटे की चमकी किस्मत, अब IPL के बाद भारतीय टीम में भी मिल सकता है खेलने का मौका
भारतीय टीम 6 टेस्ट सीरीज में खेलेगी कुल 18 टेस्ट मैच
ऐसे में भारतीय टीम के शेड्यूल पर भी नजर डालना काफी अहम हो जाता है। तो चलिए आपको टीम इंडिया के अगले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के सत्र का पूरा शेड्यूल बताते हैं। जिसमें सभी टीमों को कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होती है। इसमें से 3 घरेलू और 3 बाहर खेलनी होती है। टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। ये सीरीज इंग्लैंड की सरजमीं पर जून से अगस्त 2025 तक खेली जाएगी।
जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद होगा मिशन पूरा
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अपने घर में अक्टूबर में वेस्टइंडीज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। तो वहीं इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर होगी और उनके खिलाफ टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया को इसके बाद अगले साल अगस्त में कोई टेस्ट सीरीज खेलनी है, जब वो श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। भारत वहां पर श्रीलंका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद अक्टूबर 2026 में न्यूजीलैंड से खेलेगी, तो आखिर में जनवरी-फरवरी 2027 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की घरेली टेस्ट सीरीज खेलनी है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
#1.जून से अगस्त 2025- इंग्लैंड vs भारत (5 टेस्ट मैच सीरीज)
#2.अक्टूबर 2025- भारत vs वेस्टइंडीज (2 टेस्ट मैच सीरीज)
#3.नवंबर 2025- भारत vs साउथ अफ्रीका (2 टेस्ट मैच सीरीज)
#4.अगस्त 2026 श्रीलंका vs भारत (2 टेस्ट मैच सीरीज)
#5.अक्टूबर 2026- न्यूजीलैंड vs भारत (2 टेस्ट मैच सीरीज)
#6.जनवरी से फरवरी 2027- भारत vs ऑस्ट्रेलिया (5 टेस्ट मैच सीरीज)