Home क्रिकेट IND VS BAN: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग...

IND VS BAN: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई तय, अक्षर-कुलदीप बाहर, 566 दिनों के बाद इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे रोहित

296

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई के मैदान पर होने वाला यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से काफी अहम होगा वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने भी हाल ही में पाकिस्तान को उनके घरेलू मैदान पर 2-0 से शिकस्त दी है. जिस कारण से टीम इंडिया (Team India) के लिए भी बांग्लादेश की टीम को हराना आसान नहीं होगा.

Team India

मीडिया में रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले टेस्ट मैच के लिए मुकाबला शुरू होने से 3 दिन पहले ही प्लेइंग 11 तय कर ली है. रिपोर्ट्स में आ रही खबरों के अनुसार टीम मैनेजमेंट पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में स्पिनर की भूमिका निभाने वाले दोनों ही गेंदबाज अक्षर और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकती है वहीं दूसरी तरफ यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि 566 दिनों के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर इसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते है.

चेन्नई टेस्ट के प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे अक्षर और कुलदीप

Team India

चेन्नई के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ लाल मिट्टी की विकेट पर खेलने वाली है. लाल मिट्टी की विकेट पर खेलने पर अक्सर स्पिन गेंदबाजों को वहां खास स्पिन नहीं मिलती है. जिस कारण से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चेन्नई टेस्ट के प्लेइंग 11 में स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते है. जिस कारण से यह लगभग तय माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले में अक्षर पटेल (Akshar Patel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं देंगे.

यह भी पढ़े: CSK के इन दो युवा खिलाड़ियों को मिला दलीप ट्रॉफी में मौका, जल्द टीम इंडिया के लिए भी कर सकते है डेब्यू

566 दिनों के बाद प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाजों के विकल्प के साथ खेलेंगे रोहित

चेन्नई के मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 तेज गेंदबाजों के विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मौका देने के साथ- साथ टीम इंडिया के स्क्वॉड में पहली बार चुने गए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका दे सकते है. यश दयाल को अगर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका पहला मुकाबला होगा. इससे पहले टीम इंडिया के आखिरी बार भारतीय सरज़मीं पर 3 तेज गेंदबाजों के विकल्प के साथ मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इंदौर टेस्ट में खेला था.

चेन्नई टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

यह भी पढ़े: इंडिया के लिए कभी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाएंगे ये 4 खिलाड़ी, ODI-टी20 में रोहित के लिए हमेशा साबित हुए हैं मैच विनर