बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का चयन, रोहित के 3 फेवरेट खिलाड़ियों की होगी वापसी पर नजर

Team India: बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. 19 सितंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह बांग्लादेश सीरीज में जीत दर्ज करना अहम होगा. इसी बीच मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तथाकथित 3 फेवरेट खिलाड़ियों की जल्द टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी हो सकती है.

रोहित शर्मा के इन 3 फेवरेट खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

Team India

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तथाकथित 3 फेवरेट श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर को लंबे समय से भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नही मिला है. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए हुए पिछले 3 मुकाबलो में भाग नही लिया है लेकिन सूर्यकुमार यादव को बीते 18 महीनों से खेलने का मौका नही मिला है.

वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बात करे तो उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से टीम स्क्वॉड में शामिल होने का भी मौका नही मिला है. ऐसे में सलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हाल ही में किए प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत के यार ने UP T20 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, 26 गेंद पर 66 रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भी हो सकती है एंट्री

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमबैक किया और टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें अब साल 2022 में हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है. टेस्ट क्रिकेट में जब से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का डेब्यू हुआ है तब से ऋषभ से बड़ा मैच विनर अब तक कोई साबित नही हो पाया है.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्म्मद सिराज

यह भी पढ़े: धोनी, ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK, तो 22.40 करोड़ में खरीदे गए दो भारतीय स्टार्स की होगी छुट्टी

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.