Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन बनेगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान? क्या रोहित शर्मा की होगी छुट्टी? सामने आया बड़ा अपडेट

Team India Tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जलवा दिखा रही है। टीम इंडिया के फैंस की नजरें विंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ज्यादा इस वक्त आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन होने वाली टीम पर है। 19 अक्टूबर से मैन इन ब्ल्यू ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत करने जा रही है। जहां कंगारू टीम के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज होने जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर होने वाली जंग के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है और हर किसी की नजरें टीम सेलेक्शन पर ही टिकी हुई हैं। यहां पर होने वाली वनडे सीरीज की टीम पर ही फैंस का ध्यान है, क्योंकि उन्हें अपने सबसे चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का इंतजार है।

यह भी पढ़े- ICC Champions Trophy के बाद रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान! नए वनडे कप्तान की रेस में होंगे ये 3 खिलाड़ी

क्या रोहित शर्मा ही बने रहेंगे टीम इंडिया के वनडे कप्तान

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चयन आज-कल में ही होने वाला है, ऐसे में एक बड़ा सवाल फैंस के जेहन में दौड़ रहा है कि क्या कंगारू दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है? अगर वापसी हो रही है, तो क्या इस दौरे पर वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तान होंगे या कोई और बीसीसीआई की पसंद है?

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वनडे कप्तानी पर आया बड़ा अपडेट

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब वनडे में कप्तान बने रहेंगे या नहीं, ये सवाल हर कोई जानना चाहता है, इसी बीच हिटमैन के टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने रहने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। जहां बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ये दिग्गज बल्लेबाज ही टीम की वनडे कमान संभालेगा।

बोर्ड ने किया साफ हिटमैन ही रहेंगे टीम के कप्तान

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से मिली एक रिपोर्ट की माने तो बोर्ड का मानना है कि बिना किसी कारण के रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी से हटा नही रहे हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और जब तक वह खुद यह नही कहते की उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देना है, तब तक उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाते रहना चाहिए। यानी बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि फिलहाल रोहित शर्मा ही भारत के वनडे कप्तान बने रहेंगे।