Team India:  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में जलवा जारी है। हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में विजय पताका फहराने वाली टीम इंडिया का इस फॉर्मेट में रूतबा बना हुआ है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। एक ऐसा इतिहास रचा है जो आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है।

Team India
Team India

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

जी हां… टी20 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कमाल कर दिखाया है, और वो वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बन गई है। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुधवार को अपनी 150वीं जीत हासिल की। भारत के टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है, अब टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा और ये रिकॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Team India
Indian Cricket Team

ये भी पढ़े-Team India Coaching Staff: टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच के लिए इन 2 दिग्गजों का नाम है रेस में सबसे आगे, गंभीर के साथ कईं साल खेल चुके हैं क्रिकेट

भारतीय टीम टी20 में 150 जीत हासिल करने वाली बनी पहली टीम

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच को 23 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 230 मैच में 150 मैच जीत चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 69 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान का नंबर आता है।

पाकिस्तान दूसरे नंबर पर, टॉप-5 में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अब तक 245 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 142 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं 92 मैच में हार का सामना किया। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीत के मामले में तीसरी टीम न्यूजीलैंड की है, न्यूजीलैंड ने 220 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 111 मैच जीते हैं, तो वहीं 92 मैच में हार का सामना किया है, ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है, कंगारू टीम ने 195 मैच में 105 मैच जीते और 83 मैच हारे हैं, तो वहीं पांचवें नंबर पर इंग्लैंड हैं, उन्होंने 192 मैच में 100 मैच में जीत हासिल की, तो वहीं 83 मैच हारे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

टीममैचजीतहार
भारत23015069
पाकिस्तान24514292
न्यूजीलैंड22011192
ऑस्ट्रेलिया19510583
इंग्लैंड19210083