Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपने धमाकेदार खेल के दम पर तय ड्रॉ दिख रहे मैच को जीता। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जिस अंदाज में कानपुर टेस्ट मैच में बैटिंग की, ऐसी बैटिंग टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नहीं देखी गई। टेस्ट फॉर्मेट में अपने खेलने के तरीके में खास बदलाव कर भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। टीम इंडिया के इस खेल को लेकर अलग-अलग नाम दिए जा रहे हैं।
टेस्ट में टीम इंडिया के खेलने के अप्रोच को लोग कह रहे हैं गैमबॉल
भारतीय टीम ने इस मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत से लोगों ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से जुड़ा नाम गैमबॉल करार दे दिया है। ये उस नाम से मिलता-जुलता है जो इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में खेला है। इंग्लिश टीम के टेस्ट में ताबड़तोड़ खेल को बैजबॉल नाम दिया गया है। तो उसी से मिलता हुआ नाम टीम इंडिया के टेस्ट खेलने के अप्रोच को दे दिया गया।
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खेल को दिया अलग नाम
लेकिन वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर टीम इंडिया के टेस्ट में खेलने के तरीके को ना तो गैमबॉल कह रहे हैं और ना ही बैजबॉल बल्कि उन्होंने अपना ही एक अलग और खास नाम दिया है। सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया टेस्ट में आज से नहीं बल्कि कुछ सालों से इसी स्टाइल में खेल रही है और इस खेल को बदलने वाला और कोई नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसी वजह से सुनील गावस्कर ने इस अंदाज के लिए रोहित शर्मा को क्रेडिट दिया है।
लिटिल मास्टर ने इस खेल के लिए कप्तान रोहित शर्मा को दिया श्रेय
सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा कि, “सुखद, बैटिंग मजेदार और ताजा थी, लेकिन अप्रोच को जो नाम दिए गए, वो वही पुराने थे। कुछ लोग इस गौतम गंभीर के नाम पर ‘गैमबॉल‘ भी कह रहे हैं। हमने देखा कि कैसे इंग्लैंड ने कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कोच बेन स्टोक्स की देखरेख में बैटिंग करने का तरीके में बदलाव किया। रोहित शर्मा भी बीते कुछ सालों से ऐसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को भी ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।“
गावस्कर ने कहा- ये गेम रोहित से मिला, तो नाम होगा ‘गोहित’
लिटिल मास्टर ने आगे लिखा कि, “टीम इंडिया की आक्रामक अप्रोच के लिए गौतम गंभीर को क्रेडिट देना ठीक नहीं है। वह लंबे वक्त से कोचिंग नहीं कर रहे हैं और उन्होंने खुद भी कभी इस तरह की बल्लेबाजी नहीं की। टेस्ट में इस बदले हुए खेल का पूरा क्रेडिट रोहित शर्मा को जाना चाहिए।“ सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में इस बदले हुए अप्रोच को कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा नाम दिया और इस खेल को उन्होंने रोहित के नाम से जोड़ते हुए ‘गोहित’ कहने की बात कही।