Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. एडिलेड के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार के मुहाने पर खड़ी है. यहाँ से मुकाबले का रिजल्ट आना महज एक औपचारिकता है.
वही दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) न सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट मैच में हारने जा रही है बल्कि एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को दोहरा झटका लगते हुए नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए है क्योकि सोशल मीडिया पर आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए है.
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल?
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे तो उसी दौरान एक समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गेंदबाजी के दौरान दर्द महसूस हुआ वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फील्डिंग के दौरान अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए नजर आए. जिस कारण से सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को दोहरा झटका लग चूका है.
यह भी पढ़े: LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, अब इस फ्रेंचाइजी से खेलेंगे IPL
बुमराह और सिराज ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में दिखाया अपना कमाल
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4-4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 337 रनों के स्कोर पर रोकने पर में अहम भूमिका निभाई. अगर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इसके बाद होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले 3 मुकाबले से बाहर हो जाते है तो यह टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी? एडिलेड टेस्ट मैच के बीच अजीत अगरकर कर सकते है बड़ा ऐलान!