Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) का शेड्यूल आ गया है और इस बार एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत (India) के पास होने के बाद भी टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। क्योंकि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच संबंध अच्छे नहीं है।

टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में लगी हुई है। एशिया कप के लिए टीम के सभी संभावित खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट भी पास कर चुके है और अब टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड भी सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

सूर्या ही संभालेंगे Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की कमान

दरअसल, दुनिया की जानी मानी न्यूज पत्रिका विजडन ने अपने सूत्रों में अनुसार टीम इंडिया का दल बताया है। एशिया कप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सम्भाल रहे होंगे। आपको बता दें, कि सूर्यकुमार यादव के एशिया कप में खेलने को लेकर काफी सस्पेंस था।

Also Read: कनाडा के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, IPL में खेले 1 भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

क्योंकि उन्होंने आईपीएल के बाद सर्जरी कराई थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और उनका लक्ष्य एक बार फिर से खिताब जीतकर अपनी बादशाहत दिखाने का होगा।

शुभमन गिल की हुई टी20 टीम में वापसी

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की भी टी20 टीम में वापसी हो रही है। गिल को आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद से उनके वर्क लोड मैनेजमेंट और टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट में फोकस करने की वजह से उन्हें टी20 क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था। हालांकि अब टी20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) नजदीक आ रहा है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

यहीं नहीं शुभमन गिल को टी20 टीम में भी उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि बीसीआई (BCCI) उनको तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहती है। वो इस समय टेस्ट की कमान संभाल रहे है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वनडे की कप्तानी करते हुए भी दिख सकते है। टी20 में उन्हें वाइस कप्तान बनाया जा सकता है ताकि वो सूर्या के बाद अगले कप्तान बन सकें।

विजडन द्वारा चुनी गई एशिया कप के लिए टीम इंडिया को स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश, शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/ नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/ प्रसिद्ध, कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज ऑलराउंडर की मौत से सदमे में भारतीय फैंस