Home क्रिकेट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित शर्मा कप्तान, तो...

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित शर्मा कप्तान, तो सरफराज के भाई समेत 3 खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

219

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेशी टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला चेपॉक और दूसरा कानपुर में होने जा रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। तो वहीं उनके साथ ही साथ इस टीम में सरफराज खान के भाई समेत तीन और खिलाड़ियों को मौका मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और सरफराज के भाई समेत किन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

Team India announced for Bangladesh Test series! Rohit Sharma is the captain, while 3 players including Sarfaraz's brother get a chance to debut

सरफराज के भाई समेत 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

दरअसल, सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) बीते कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं और दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले ही दिन उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वह काफी कमाल है। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ शतक जड़ दिया है। इस समय वह 105 पर नाबाद हैं और उनकी इस पारी के बाद से ही कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर के बेटे के हाथों में भारतीय टीम की कमान, जानें कब और किस टीम से होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

Team India में शामिल हो सकते हैं मुशीर खान

रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार मुशीर खान के प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खिलाने का फैसला किया है, जिस वजह से उन्हें 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके साथ ही साथ खलील अहमद और अर्शदीप सिंह भी डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान कर देगी। ऐसे में देखना होगा कि यह तीनों नाम उस टीम में दिखाई देंगे या फिर नहीं।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, मुशीर खान, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, आर अश्विन, कुलदीप यादव, और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अभिषेक- बुमराह और तिलक की वापसी, तो शुभमन-संजू और खलील की हुई छुट्टी