Team India: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर के बीच में खेला जाएगा वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 से 1 अक्टूबर के बीच में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है वहीं इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्रदान की जा सकती है.
रोहित- कोहली और बुमराह को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मिल सकता है रेस्ट
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जितवाने के बाद साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तिरंगे को लगातार तीसरी बार लहराने का है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी इन तीनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के दौरान रेस्ट करने का आदेश दे सकती है.
शुभमन गिल को मिल सकती है बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कप्तानी
अगर सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रेस्ट प्रदान करती है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को प्रदान कर सकती है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) को इससे पहले अब तक टेस्ट क्रिकेट में उप- कप्तान के पद पर भी नियुक्त नहीं किया गया है लेकिन अगर बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिलती है तो यह गिल के लिए काफी बड़ी उपलब्धि होगी.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडीक्कल