एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अब तक टीम इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अपने- अपने दल का चयन कर लिया है. इसी कड़ी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए ओमान ने भी अपने टीम का चयन कर लिया है. जहां पर बोर्ड ने टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी.

ओमान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

ओमान क्रिकेट ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इन 17 सदस्यीय टीम में बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है जिसमें सुफियान यूसुफ, बल्लेबाज जिक्रिया इस्लाम, तेज गेंदबाज फैजल शाह और स्पिनर नदीम खान का नाम शामिल है.

यह भी पढ़े: विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कमान

ओमान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी 36 वर्षीय दिग्गज बैटर जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) को सौंपी है. जतिंदर सिंह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 61 वनडे और 64 टी20I मुकाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 24 की मामूली औसत से 1399 रन बनाए है.

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की 17 सदस्यीय टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.