TATA IPL 2022 MI vs RR :-   मुम्बई और राजस्थान के बिच हुई कांटे के मुकाबले में राजस्थान कि हुई जित । जॅस बटलर का शानदार शतक और मुम्बई की लगातार दुसरी हार ।

आज आई पी एल का नौवां मुकाबला मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुम्बई और राजस्थान के बिच खेला गया, जिसमें मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जितकर पहले गेंदबाजि का फैसला किया । मगर रोहित शर्मा के इस फैसले पर राजस्थान के जाॅस बटलर ने पानि फेर दिया ।


राजस्थान के तरफ से औपनिंग करने आये जाॅस बटलर और यसस्वी जयसवाल मगर यसस्वी जयसवाल एक बार फिर फेेल रहें और 2 गेंदो में मात्र 1 रन बना कर आउट हुए । फिर आये देवदत्त पाडिकल भी कुछ खास नहीं कर पाये और 7 गेंदो पर मात्र 7 रन बना कर ही आउट हुए मगर एक तरफ से जाॅस बटलर ताबड़-तोड़ बैटिंग कर रहे थे ।


राजस्थान के कप्तान कप्तान शंजु शैमसन ने कुछ अच्छे शाॅट दिखाये और जाॅस बटलर का अच्छा साथ भी निभाया उन्होंने 21 गेंदो पर 1 चैका और 3 छक्कों कि मद्दत से 30 रन बनाये । शंजु शैमसन जब आउट हुऐ तब टीम का स्कोर 14.2 ओवरों में 130 रन हो चुका था । शंजु शैमसन के बाद बल्लेबाजि करने आये सिमरोन हेटमेयर ने भी अच्छी बल्लेबाजि कि और मात्र 14 गेंदो पर 3 चैकों और इतने ही छक्कों की मद्दत से 35 रन बनाये ।


सिमरोन हेटमेयर के आउट होने के 3 गेंदो के बाद ही जॅस बटलर ने भी अपना विकेट गॅवा दिया मगर आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम करते हुए टिम के लिए शानदार शतकिय पारी खेलि । उन्होंने मात्र 68 गेंदो में 100 रन बनाये और टीम का स्कोर 18.5 ओवरों में 184 पहुॅचा दिया । इसके बाद आये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और राजस्थान कि टीम 20 ओवरो में 8 विकेट पर 193 रन बनायी ।


फिर आयी मुम्बई कि बारी, मुम्बई कि तरफ से औपनिंग करने आये कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन । कप्तान रोहित शर्मा जिनसे टिम को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी वे कुछ खास नही कर पाये, और 5 गेंदो पर मात्र 10 रन बना कर आउट हो गये । इसके बाद आये अनमोलप्रित सिंह भी सस्ते में चलते बने और 4 गेंदो में मात्र 5 रन ही बनाये ।


फिर बल्लेबाजि करने आये तिलक बर्मा और ईशान किशन ने मुम्बई कि पारी को शंभाला और स्कोर को 13 ओवरों में 121 रन तक पहुॅचाया । मगर फिर ईशान किशन का विकेट वोल्ट ने ले लिया । आउट होने से पहले ईशान किशन ने 43 गेदो पर 5 चैका और एक छक्के कि मद्दत से 54 रन बनाये ।


तिलक वर्मा जब आउट हुऐ तो टीम का स्कोर 14.2 ओवर में 135 रन था । तिलक ने मुम्बई के लिए सबसे ज्यादा 33 गेंदो पर 3 चैको और 5 छक्कों कि मद्दत से 61 रन बनाये । इसके बाद मुम्बई का कोई भी खिालाड़ि टिक नही पाया और मुम्बई 20 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 170 रन ही बना पायी ।


इस तरह एक हाई स्कोरींग मैच में मुम्बई को 23 रनो से हार का सामना करना परा । और यह मुम्बई कि लगातार दुसरी हार थी । जॅस बटलर को उनके शानदार शतक के लिए मैन आॅफ द मैच का अर्वाड दिया गया ।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today