Home क्रिकेट TATA IPL 2022 KOLKATA FULL SQUAD :- यहाॅ देखें कोलकत्ता...

TATA IPL 2022 KOLKATA FULL SQUAD :- यहाॅ देखें कोलकत्ता नाईट राइडर्स की फुल स्क्वाड, किसे किया रीटेन, कैसी हो सकती है प्लेइंग एलेवन ।

187

कोलकत्ता नाईट राइडर्स का पीछला सीजन काफी शानदार रहा था । इस सीजन भी कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम काफी बैलेंसड लग रही है । क्योंकि इस सीजन टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ बेहद अच्छे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है । कोलकत्ता नाईट राइडर्स दो बार ट्राॅफि अपने नाम कर चुका है और इस सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी ने अच्छी तैयारी कि है ।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Has Been Ruled Out Of India's ODI Series Against Australia
Image Source – Twitter


फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है जो कि युवा और एक शानदार प्लेयर भी है वे पहले दिल्ली कि कप्तानी भी कर चुके है इस तरह अय्यर को कप्तानी का अनुभव भी है । श्रेयस अय्यर कि कप्तानी में टीम हर शंभव कोशिश करेगी ट्राॅफि पर कब्जा जमाने कि, और इसी के साथ यह एक अच्छा मैाका है श्रेयस के लिए भी अपने आप को कप्तान के तौर पर साबित करने का ।


कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में अपने टीम के लिए चार खिलाड़ियों को रीटेन किया जिसमें आंद्रे रसल, वरूण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, और सुनिल नरायण शामिल हैं ।


कोलकत्ता नाईट राइडर्स द्वारा रीटेन किये गये खिलाड़ि:-
आंद्रे रसेल -12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़ रुपये
सुनील नरेन – 6 करोड़ रुपये

Image Source – BCCI


कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में अपने टीम में कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है । आई पी एल अॅक्शन में टीम ने सबसे ज्यादा रकम में श्रेयस अय्यर को खरीदा, अय्यर को कोलकत्ता ने 12.25 करोड़ में खरीदा इसके बाद नितिश राणा को फ्रेंचाइजी 8 करोड़ में खरीदा तथा पैट कमिंस और शिवम मावि को 7.25 करोड़ में खरीदा ।


कोलकत्ता नाईट राइडर्स की फुल स्क्वाड:-
श्रेयस अय्यर – 12.25 करोड़ रुपये
नितीश राणा – 8 करोड़ रुपये
पैट कमिंस – 7.25 करोड़ रुपये
शिवम मावी – 7.25 करोड़ रुपये
सैम बिलिंग्स – 2 करोड़ रुपये
उमेश यादव – 2 करोड़ रुपये
एलेक्स हेल्स – 1.5 करोड़ रुपये
टिम साउदी – 1.5 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे – 1 करोड़ रुपये
मोहम्मद नबी – 1 करोड़ रुपये
शेल्डन जैक्सन – 60 लाख रुपये
अशोक शर्मा – 55 लाख रुपये
रिंकू सिंह – 55 लाख रुपये.
चामिका करुणारत्ने – 50 लाख रुपये
अभिजीत तोमर – 40 लाख रुपये
अनुकूल रॉय – 20 लाख रुपये
रसिख डार – 20 लाख रुपये
बाबा इंद्रजीत – 20 लाख रुपये
प्रथम सिंह – 20 लाख रुपये
रमेश कुमार – 20 लाख रुपये
अमन खान – 20 लाख रुपये


कोलकत्ता नाईट राइडर्स की शंभावित प्लेइंग एलेवन कुछ इस प्रकार कि हो सकती है:-
श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, पैट कमिंस और रिंकू सिंह .