T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन में इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस रोचक टी20 लीग के रोमांच का सफर जारी है। इस टी20 लीग के खत्म होते ही फैंस के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच सामने आने वाला है। फैंस आईपीएल के बाद होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। जिनकी नजरें 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंड़ीज की मेजबानी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के मजा लेने पर है।
वर्ल्ड कप पर आतंकी हमला होने की खबर से सनसनी
टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे फैंस और सभी टीमों के प्लेयर्स को हैरान और परेशान करने वाली खबर मिली है। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकवादियों की बुरी नजर पड़ गई है। रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में मिली एक खबर ने सनसनी मचा दी है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस मेगा इवेंट के दौरान आतंकी का साया नजर आने लगा है। बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के दौरान कभी भी कहीं भी आतंकवादी हमला हो सकता है।
पाकिस्तान के एक आतंकी चैनल से मिली हमले की धमकी
एक मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो उत्तरी पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन की ओर से कैरेबियाई द्वीप पर वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हमला किया जा सकता है। जिसके बाद से तहलका मच गया है। बताया जा रहा है कि, 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरानप्रो-इस्लामिक स्टेट के प्रचारिक चैनल ‘नाशिर पाकिस्तान’ के माध्यम से आतंकी हमला होने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि ये चैनल आतंकवादी संगठन का प्रचार करता है और इस तरह की धमकी भेजने का काम करता रहता है।
मेजबान क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सभी टीमों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आतंकी हमला होने की खबर मिलने के बाद मेजबान बोर्ड क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने बताया “जिन शहरों में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे हम वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विश्व कप को लेकर कोई जोखिम नहीं है और हम हर तरह से योजनाएं बना रहे हैं। जिसपर लगातार निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को आश्वासन दिलाया है कि सभी टीमों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।“
इसके साथ ही आईसीसी भी एक्टिव हो चुका है। आईसीसी की तरफ से इस खबर के बाद बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि, “हम मेजबान देशों और उन शहरों के अधिकारियों के साथ काम करके हर चीज की निगरानी कर रहे हैं। किसी भी जोखिम को कम करने के लिए हमारे पास पर्याप्त योजनाएं है।“