
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अपने पूरे चरम पर है। जैसे-जैसे इस टूर्नामेंट का कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही सुपर-8 की रेस भी रोचक होती जा रही है। अगले राउंड के लिए कुछ टीमों की उम्मीदों दम तोड़ती नजर आ रही है, तो कुछ टीमें बड़ी मजबूती के साथ अपने कदम आगे बढ़ा रही है, इसी बीच 9वें टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के लिए बुधवार को 2 टीमों ने अपना टिकट पूरी तरह से कंफर्म करवा दिया है।
सुपर-8 के लिए 2 टीमों ने कटाया अपना टिकट
जी हां…20 टीमों के इस टूर्नामेंट में रोमांच भरपूर नजर आ रहा है और इसी रोमांच के बीच बुधवार को जहां 2 टीमों ने सुपर-8 के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर लिया, तो वहीं कुछ टीमों का अगले राउंड में पहुंचने का सपना टूट गया है। तो नहीं कुछ टीमें सुपर-8 में जगह बनाने के करीब खड़ी हैं। कुछ टीमें इस राउंड से बाहर होने के दहलीज पर खड़ी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस एक ही दिन में किन 2 टीमों ने सुपर-8 के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।

श्रीलंका सुपर-8 से बाहर, दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालिफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को खेले गए मैचों के बाद सुपर-8 की तस्वीर बदल गई है। जहां श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा। यानी अब श्रीलंका का सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूट गया है। लंका की टीम पहले ही 2 मैच हार चुकी है। अब उनके 3 मैचों में सिर्फ 1 अंक है और वो अगला मैच जीतकर भी अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सकती है। इस मैच के बारिश से धुलते ही इसका बड़ा फायदा दक्षिण अफ्रीका को पहुंचा और उन्होंने सुपर-8 के लिए अपना नाम तय कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-8 का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बनी। उनके 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भी बनायी सुपर-8 में जगह, ओमान-नामीबिया बाहर
दक्षिण अफ्रीका के सुपर-8 में जगह बनाने के कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे मैच में नामीबिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही उनके 3 मैच में 6 अंक हो गए और ग्रुप-बी से वो सुपर-8 में नाम तय करने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत का मतलब ये है कि उनके ग्रुप से ओमान और नामीबिया की टीम भी बाहर हो चुकी हैं। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए अभी भी 15 टीमें किसी ना किसी तरह से रेस में बनी हुई हैं।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें