Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के पिछले ही महीनें टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी जीत के बाद दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। इसके बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद पहली ही सीरीज में सूर्यकुमार यादव की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया।
श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद सूर्या की कप्तानी की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने हर किसी को चौंकातें हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी। ऐसे में हर कोई इस फैसले की निंदा कर रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही फुलटाइम कप्तानी में वो कर दिखाया, जिसने अब हर एक भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल खुश कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मिली इस जीत के बाद उनकी कप्तानी की खूब तारीफ हो रही है।
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच के बाद कहा, कप्तान नहीं लीडर बनना चाहता हूं
भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही टी20 सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद एक बड़ी बात कही है। सूर्या ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एक बड़ी बात कही है, उन्होंने बताया कि वो कप्तान नहीं बल्कि टीम के लीडर बनना चाहते थे। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “वो कप्तान नहीं बनना चाहते हैं बल्कि लीडर बनना चाहते हैं। खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और काबिलियत से उन्हें मैदान पर ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। बस हर खिलाड़ी की क्षमता के अनुसार उनका सही इस्तेमाल करना है। वह टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल से बेहद खुश हैं।” सूर्या ने बता दिया कि वो वाकई में एक लीडर हैं।
सूर्या ने पहली ही सीरीज में किया साबित, वो कप्तान नहीं बल्कि हैं लीडर
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में जब श्रीलंका को अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन की जरूरत थी। जहां मोहम्मद सिराज का ओवर बचा हुआ था, लेकिन खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी करने आए और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन खर्च किए और 2 विकेट निकालकर मैच को टाई करवा दिया। सूर्यकुमार यादव की इस जबरदस्त कप्तानी ने वाकई में दिखाया है कि वो एक लीडर हैं, तभी कोच गौतम गंभीर की कप्तानी की पसंद बने और वो अब टीम के साथ ऐसा दिखा रहे हैं।