Afghanistan ODI: अफ़ग़ानिस्तान की टीम जिन्होंने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में BCCI और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने का फैसला किया है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के बीच में होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए दोनों बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान किया. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भरोसा जताने का फैसला कर सकती है.
साल 2026 में अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेली जाएगी 3 वनडे मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में आज तक कभी कोई वनडे सीरीज नहीं खेली गई है. इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक आपस में केवल वर्ल्ड कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) में एक- दूसरे का आमना- सामना किया है लेकिन साल 2026 में आईपीएल (IPL) के समाप्त होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आएगी. जहां पर दोनों टीम आपस में 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का चयन कर सकती है.
यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जो इस समय भारतीय टीम के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का जिम्मा उठाते है. उन्हें जल्द बोर्ड वनडे फॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर चुन सकती है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ही जून 2026 में अफ़ग़ानिस्तान के साथ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे.
अफ़ग़ानिस्तान ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रावर्थी
डिस्क्लेमर: इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच में जून 2026 में होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अब तक बोर्ड ने किसी भी टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में ऊपर हमने जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.
यह भी पढ़े: श्रेयस (कप्तान), वैभव, हार्दिक, सिराज, ईशान… बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने