Team India

Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में साल 2024-25 के अंत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगवाई में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और लगभग 1 दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अपने नाम किया.

वहीं दूसरी तरफ अब टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अपने नाम करना चाहेगी लेकिन इस बार ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाए शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधे पर होगी.

साल 2027 में भारत में होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) साल 2023 में खेली गई थी. जहां पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में शृंखला 2-1 से अपने नाम की थी. वहीं अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंडियन एडिशन साल 2027 के शुरुआत में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर अपना कब्जा करना चाहेगी.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो एशिया कप के दौरान इस टीम से खेलने का किया फैसला

शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) जिनकी कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड जाकर कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में साल 2027 में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल के पास ही होगा. अगर शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते है तो वर्ल्ड क्रिकेट में गिल का रुतबा काफी बढ़ जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और आकाश दीप

डिस्क्लेमर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2027 के लिए अब तक किसी भी तरह का कोई चयन नहीं किया गया है. ऐसे में ऊपर जिस टीम का चयन हुआ है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), यशस्वी, ऋषभ, केएल, कुलदीप… श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने