
Team India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच में 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत की जाएगी. वेस्टइंडीज के साथ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का चयन किया है. ऐसे में इस लेख के माध्यम से हमने अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 का चयन किया है.
ऋषभ पंत टीम से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के उप- कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड दौरे के बीच इंजर्ड हो गए थे. ऋषभ पंत को लेकर हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए. जिस कारण से ऋषभ पंत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह सेलेक्शन कमेटी ने नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका दिया है.
ये भी पढ़े: वर्ल्ड कप के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, हेड कोच को आया ब्रेन स्ट्रोक
पडीक्कल- अक्षर की टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलना का मौका नहीं मिला था.
अब सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के दल में देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल को शामिल होने का मौका दिया. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर पटेल और देवदत्त पडीक्कल को कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौके दे सकते है.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (उप- कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़े: क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे कोहली का ये विराट रिकॉर्ड?