Sarfaraz Khan: इंग्लैंड दौरे के लिए हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने करुण नायर को 7 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका दिया है.
वहीं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में टीम के स्टार बैटर सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को जगह नहीं दी है. जिसके बाद अब खबर यह है कि एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी वही दूसरी तरफ सरफ़राज़ खान उस दौरान इस टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
मुंबई टी20 लीग में खेलेंगे सरफ़राज़ खान
4 जून से मुंबई में शुरू होने वाले मुंबई टी20 लीग का संस्करण कई सालों के अंतराल के बाद एक बार फिर शुरू होने वाला है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) की बात करें तो उनका सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में नहीं हुआ है. ऐसे में खबर यह है कि इंडिया ए के टूर समाप्त होने के बाद सरफ़राज़ खान मुंबई टी20 लीग (Mumbai T20 League) में आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्बन के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इमर्जिंग स्टार को BCCI ने सौंपी कप्तानी
सरफ़राज़ खान की हुई टीम इंडिया से छुट्टी
साल 2024 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैच खेले है. इन 6 टेस्ट मैचों में सरफ़राज़ खान ने 37.10 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए है. इस दौरान इंटरनेशनल करियर में सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी निकले है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय दल का चयन, CSK के स्टार बैटर की हुई टीम इंडिया से छुट्टी