ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन का आगाज हो चुका है। इस मेगा टी20 लीग की शुरुआत पाकिस्तान में बुधवार से हो गई। मेजबान पाकिस्तान ने ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड से खेला। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान तो भले पाकिस्तान है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेल रही है। क्योंकि भारतीय टीम को बीसीसीआई ने पाकिस्तान में भेजने से साफ इनकार कर दिया। अब टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तानी अभी भी बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने पर बौखलाया पाकिस्तानी
जी हां… टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई और अपनी जिद पर आईसीसी और पीसीबी दोनों को झुकने पर मजबूत कर दिया और अपने मैच दुबई में खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ना जाने और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेलने को लेकर पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक बौखला गया है और इसी बौखलाहट में उन्होंने बीसीसीआई पर हमला किया है।
हमारे बच्चे देखना चाहते हैं विराट-बुमराह को: सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के महान स्पिन गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक ने कहा कि बीसीसीआई को अब सबक सीखाने की जरूरत है। सकलेन मुश्ताक ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि, “इनके (BCCI) नाज नखरे खत्म नहीं होते और हम अभी भी गुण गान गा रहे हैं इनके। हमारे बच्चे कहते हैं विराट कोहली आ जाएं, जसप्रीत बुमराह आ जाएं, हम उन्हें देखना चाहते हैं। पाकिस्तान की तरफ से मिन्नत हो रही हैं। हर बच्चा इनको देखना चाह रहा है पर इनके नखरे खत्म नहीं हो रहे हैं।“
‘बीसीसीआई को एटिट्यूड आ गया, सबक सीखाने की जरूरत’
सकलैन मुश्ताक ने आगे कहा, “पता नहीं ये कौन सी दुनिया में रह रहे हैं. इन्हें कब सुधरना है और क्या करना चाह रहे हैं। कब इनका माइंडसेट चेंज होगा। ये लोग कब बुद्धिमानी का काम करेंगे। इनको सबक सिखाना चाहिए जिस तरह का इनका एट्टीट्यूड है। उनका रवैया अजीब है। मुझे लगता है कि आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए और पाकिस्तान को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।“