Home क्रिकेट Sanju Samson: संजू की सुनामी में तबाह हुए कईं रिकॉर्ड्स, जानें संजू...

Sanju Samson: संजू की सुनामी में तबाह हुए कईं रिकॉर्ड्स, जानें संजू सैमसन ने एक पारी ने बना डाले कितने रिकॉर्ड?

0

Sanju Samson:टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शनिवार बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर महफील लूट ली। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 47 गेंद में 111 रन बनाए। टीम इंडिया ने संजू सैमसन की इस पारी के दम पर बांग्लादेश को अंतिम मैच में 133 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन ने बनाए कईं खास रिकॉर्ड

भारत के 29 साल के दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा। आते ही संजू बांग्लादेशी बॉलर्स पर टूट पड़े और रनों का अंबार लगा दिया। चौको-छक्कों की झड़ी लगाते हुए संजू ने इस मैच में तूफानी पारी खेलकर एक साथ कईं रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। जिसमें उन्होंने नए-नए कईं बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित किए। तो चलिए आपको बताते हैं संजू की इस एक पारी से बने रिकॉर्ड्स के बारे में….

Sanju Samson
Sanju Samson Century

ये भी पढ़े-IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, कीवी टीम ने बदला अपना कप्तान

1.भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर

टीम इंडिया के इस प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया। संजू ने इस शतक के साथ ही भारत के लिए 18 साल के टी20 इंटरनेशनल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 89 रन की पारी खेली थी।

2. भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन ने सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा कर डाला। उन्होंने 8 छक्के और 9 चौको की मदद से शतक लगाकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक पूरा किया। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा के नाम रहा है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया था। अब इस रिकॉर्ड लिस्ट में संजू दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

3. फुल टाइम टेस्ट टीम के खिलाफ चौथा सबसे तेज शतक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो अब तक कईं तेज शतक देखने को मिले हैं, जहां 27 गेंद में भी शतक लग चुका है। लेकिन एसोसिएट टीमों के खिलाड़ी और उन टीमों के खिलाफ शतक लगने के अलावा अगर फुल टाइम टेस्ट मेंबर टीम की बात करें तो संजू का फुल टाइम टेस्ट मेंबर टीम के खिलाफ चौथा सबसे तेज शतक है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में डेविड मिलर पहले स्थान पर है। मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया था, जिसके बाद रोहित शर्मा हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोका था, तो वहीं तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 39 गेंद में शतक लगाया था।