Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में पूर्व खिलाड़ी बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीता और इस जीत के बाद ही टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। टी20 में उनके रिटायरमेंट के बाद अब वो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। लेकिन फिर भी खुद रोहित शर्मा को अपने रिटायरमेंट पर यकीन नहीं है।
रोहित शर्मा को नहीं हो रहा अपने टी20 इंटरनेशनल में संन्यास पर यकीन
इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली थी। अब इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। रोहित शर्मा एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर से क्रिकेट में लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें इस दौरे पर आते ही टी20 फॉर्मेट के संन्यास लेने की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़े-T20 League: सुपर किंग्स का बड़ा दांव, इस खतरनाक इंग्लिश खिलाड़ी को किया अपने नाम
रोहित ने कहा- ऐसा लग रहा है मानो टी20 में आराम लिया हो
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर सवाल किया, तो इस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ”ऐसा लगता है जैसे मुझे टी-20 से आराम दिया गया हो। जैसे पहले भी कई बार दिया गया था। ऐसा लग रहा है जैसे हमें फिर से टी-20 के अगले किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार होना है। मुझे खुद इस पर कभी-कभी यकीन करना मुश्किल होता है।” रोहित के ऐसा कहते ही पत्रकारों में हंसी का फव्वारा छूट पड़ा।
रोहित शर्मा को वैसे भी टी20 सीरीज में दिया जाता रहा है आराम
रोहित शर्मा को अपने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में संन्यास की बात पर विश्वालस नहीं हो रहा है, इस बात में दम भी है, क्योंकि वो अक्सर ही श्रीलंका, जिम्बाब्वे जैसी सीरीज में खासकर टी20 फॉर्मेट में रेस्ट करते हैं। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के दौरे पर ही टी20 सीरीज खेली है, तो ऐसे भी रोहित को वहां पर आराम ही दिया जाता। इसी वजह से हिटमैन को अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।