Home क्रिकेट Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का जुड़ा अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में नाम,...

Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का जुड़ा अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में नाम, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले भारत के 3 कप्तान

143

Rohit Sharma:  भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही महीनों टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बने। इसके बाद टीम इंडिया का जोश सातवें आसमान पर था। जहां जिम्बाब्वे और श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराकर इसका उदाहरण भी पेश किया। इसके बाद बारी थी वनडे फॉर्मेट की, जहां टीम इंडिया एक जबरदस्त साइड है। भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी। लेकिन यहां टीम इंडिया ने बड़ा झटका देते हुए वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले 3 कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम और भारत के फैंस ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत की मजबूत टीम ऐसी श्रीलंकाई टीम से हार जाएगी। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में ये अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। रोहित शर्मा भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ पिछले 31 साल में वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे कप्तान बने। तो चलिए आपको बताते हैं… भारत के वो कप्तान जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किया है हार का सामना

Rohit Sharma
Team India vs SL

ये भी पढ़े-IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाला स्टार खिलाड़ी सीरीज से बाहर

#रोहित शर्मा (2024)

टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पिछले करीब 27 साल से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी में टूट गया। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इसके बाद श्रीलंका के दौरे पर वो टीम को लीड करने पहुंचे, लेकिन उन्हें अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वो भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे कप्तान बन गए।

#सचिन तेंदुलकर (1997)

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज कईं कप्तानों के अंडर खेली। जिसमें एक नाम पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रहा। भारतीय टीम साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में श्रीलंका से वनडे सीरीज हार चुकी है। भारत को सचिन की कप्तानी में खेली गई इस वनडे सीरीज के तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये वनडे सीरीज भी श्रीलंका ने अपनी मेजबानी में ही जीती थी।

#मोहम्मद अजहरूद्दीन (1993)

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका की सरजमीं पर पहली वनडे हार का सामना साल 1993 में करना पड़ा। इस साल भारतीय टीम पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की अगुवायी में श्रीलंका से उनकी ही जमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरी थी। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने भारत को दूसरे और तीसरे वनडे मैच में लगातार 2 जीत के साथ सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत को अपने वनडे इतिहास में पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।