Rohit Sharma Achievement: सचिन को पीछे छोड़ रोहित शर्मा बने वर्ल्ड कप के इतिहास पुरुष, रच डाला ये ऐतिहासिक कीर्तिमान

Rohit Sharma Achievement: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक कीर्तामान का दौर जारी है, जहां बुधवार 11 अक्टूबर को भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। हिटमैन के नाम से पहचान बना चुके इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था, जहां उन्होंने क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बहुत ही खास उपलब्धि अपने नाम की है। बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त कारनामा किया, जहां उन्होंने 63 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास का 7वां शतक पूरा किया। सबसे ज्यादा शतक बनाने के साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

ये भी पढ़े- Rohit Sharma:लेफ्ट आर्मर स्टार्क, बोल्ट या शाहीन नहीं बल्कि रोहित शर्मा को इस तेज गेंदबाज से लगता था सबसे ज्यादा डर

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में बनाए थे 5 शतक

इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी केवल 19वीं पारी में ये 7वां शतक जमाने के साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 41 पारियों में सर्वाधित 6 शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने साल 2015 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। जिसमें उन्होंने 1 शतक लगाया था।

वर्ल्ड कप में खेली 19 पारियों में जड़ा 7वां शतक, सचिन के 6 शतकों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

दाएं हाथ के इस खतरनाक बल्लेबाज ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में तो इतिहास रच दिया था, जहां एक ही वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े और उन्होंने एक ही एडिशन में सबसे ज्यादा सैकड़ें जमाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के 4 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जिसके बाद अब भारत के तूफानी बल्लेबाज ने इस वर्ल्ड कप में दूसरे मैच में शतक लगाकर इस मेगा टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने का गौरव हासिल किया है।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।