Team India: बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की गई है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट और टी20 मैचों के लिए सेलेक्शन कमेटी 24 सितंबर तक टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.
अगर आप भी जानना चाहते है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के किस संभावित प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते है तो आप नीचे दिए सेक्शन को देख सकते है.
चेन्नई टेस्ट में रोहित- यशस्वी निभाएंगे ओपनर का रोल
चेन्नई (Chennai) के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले बांग्लादेश टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम के लिए बतौर ओपनर खेल सकते है. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में यह दोनों ही भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले चेन्नई टेस्ट मैच में भी इसी एप्रोच के साथ खेलना चाहेंगे.
ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते है मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल नंबर 3, विराट कोहली नंबर 4 और सरफ़राज़ खान नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आ सकते है. स्क्वॉड में केएल राहुल के शामिल होने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा स्पिन के खिलाफ सरफ़राज़ खान के ठोस खेल को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में प्राथमिकता दे सकते है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 3 मुकाबलो में 200 रन बनाए हुए है.
पंत, जडेजा, अश्विन और कुलदीप संभालेंगे लोअर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
नंबर 6 पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत को खेलने का मौका दे सकते है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चेन्नई में लगभग 634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं उसके बाद रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट के साथ- साथ लोअर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी निभा सकते है.
तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह और सिराज संभाल सकते है बड़ी जिम्मेदारी
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए 4 तेज गेंदबाज़ों को टीम स्क्वॉड में शामिल है लेकिन यह लगभग तय है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ही जिम्मेदारी सौपेंगे.
चेन्नई टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज