Australia ODI

Australia ODI Series: टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस दौरे में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पिछले 6 सालों से वनडे सीरीज नहीं जीती है और इस बार टीम इंडिया के ये सीरीज जीतने की गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है।

क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम घर में होने वाली एशेज (Ashes) सीरीज के लिए तैयारी में जुटी हुई होगी और उनके मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे होंगे जिसके चलते भारतीय टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर सकती है। वनडे सीरीज में इस बार टीम इंडिया काफी संतुलित दिख सकती है। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज (Australia ODI Series) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किनका पत्ता कट सकता है।

रोहित शर्मा संभाल सकते है Australia ODI Series में कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की जीत के बाद हिंदुस्तान टाइम्स में खबर छपी थी कि रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। क्योंकि उनकी उम्र दल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) तक 40 साल से ज्यादा हो जाएगी।

जिसको नजर में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) नई टीम बनाने को देख रही थी लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद काफी बवाल मचा जिसके बाद बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया था और उनके ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने की बात कही थी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए दिख सकते है।

Also Read: इंग्लैंड दौरे के बाद बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान तो इस गुमनाम खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है। बुमराह ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था और उसके बाद से उन्हें वनडे क्रिकेट से आर दिया जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम होती है इसलिए उनकी वापसी हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत की टीम कुछ इस प्रकार से दिख सकती है।

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम का हुआ ऐलान, 18 की उम्र में इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी उप-कप्तानी