Home क्रिकेट Ranji Trophy 2024:  Virat Kohli की टीम से किया था डेब्यू, IPL...

Ranji Trophy 2024:  Virat Kohli की टीम से किया था डेब्यू, IPL Auction में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब 4 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका

332

Ranji Trophy 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मंच पर विराट कोहली (Virat Kohli)की कप्तानी में किया डेब्यू, नहीं मिला ज्यादा चांस, फिर आईपीएल में एक के बाद एक मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का बने हिस्सा। 2018 से आईपीएल करियर शुरू होने के बाद 2023 तक मिला केवल 7 मैच खेलने का मौका। इस खिलाड़ी का आईपीएल के 7 मैचों में प्रदर्शन भी नहीं रहा कुछ खास.. फिर 2024 के लिए हुए ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया भाव और रह गए अनसोल्ड…

Ranji Trophy
Kulwant Khajroliya

आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहने का उतारा गुस्सा

आईपीएल के मिली ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की टिस दिलों-दिमाग पर छायी हुई थी, फिर क्या था, रणजी के रण में अनसोल्ड रहने के अपने मन में दबे गुस्से को आखिरकार ऐसा बाहर निकाला की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बदौड़ा की टीम पर कहर बनकर सामने आया और बड़ौदा की टीम को तहस-नहस कर डाला। अपनी खतरनाक गेंदबाजी से आईपीएल में अनसोल्ड रहने का सारा गुस्सा उतारते हुए इस तेज गेंदबाज ने लगातार 4 गेंद में 4 विकेट लेकर इतिहास की फेहरिस्त में अपना नाम शुमार कर डाला।

Ranji Trophy 2024

ये भी पढ़े-IPL 2024: गुजरात टाइटंस को मिला Hardik Pandya का धांसू रिप्लेसमेंट, बल्ले से मचायी ऐसी तबाही कि दुनिया रह गई दंग

मध्यप्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने रणजी में दिखाया गेंदबाजी से कहर

यहां हम मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) की बात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की रणजी टीम के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024 में सोमवार को ऐसा कारनामा किया कि रातों-रात इस तेज गेंदबाज के चर्चे होने लगे हैं। इस रणजी के रण में अपने 5वें मैच में कुलवंत ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ लगातार 4 गेंद में 4 विकेट झटके। उन्होंने इस इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रणजी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

कुलवंत ने 4 गेंद में 4 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024 के तहत ग्रुप डी का मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। यहां पर मध्यप्रदेश और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने थी। जहां बड़ौदा की दूसरी पारी में कुलवंत ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पारी के 95वें ओवर में महेश पीठिया, भार्गव भट्ट और आकाश सिंह को लगातार 3 गेंद पर चलता किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने अतीत सेठ को भी निपटा लिया और 4 गेंद में 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस पारी में 13.3 ओवर में केवल 34 रन खर्च कर विकेट का पंजा निकाला। इस बदौलत बड़ौदा को मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी में 270 के स्कोर पर आउट कर इस मैच को पारी और 52 रन से जीत लिया। इस मैच की पहली पारी में मध्यप्रदेश ने 454 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद बडौदा की पहली पारी को 132 रन पर समेट दिया था। जिसके बाद बड़ौदा की टीम फॉलोऑन खेल रही थी।

आईपीएल 2024 में खेलने का खुला रास्ता, रिप्लेसमेंट के तौर पर आ सकते हैं नजर

जब आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 के दिन ऑक्शन हुआ तो 31 साल के कुलवंत खेजरोलिया 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में उतरे थे, लेकिन इस गेंदबाज को किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया। इसके बाद उन्हें अपने आपको फिर से साबित करना था। इस रणजी सीजन के शुरुआती 4 मैचों में वो केवल 8 विकेट ले सके, लेकिन बड़ौदा के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए और इस प्रदर्शन के बाद कहीं ना कहीं उनका नाम फ्रेंचाइजी के दिमाग में आ गया होगा और अब रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है।