Home क्रिकेट Rahul Dravid: सलाम है आपको राहुल द्रविड़! एक आईपीएल टीम ने दिया...

Rahul Dravid: सलाम है आपको राहुल द्रविड़! एक आईपीएल टीम ने दिया ब्लैंक चैक, लेकिन राजस्थान से है ऐसा गहरा नाता कि ठुकरा दिया ऑफर

91

Rahul Dravid: हर कोई राहुल द्रविड़ नहीं बन सकता, ऐसा इंसान बनने में खास समर्पण और त्याग की जरूरत होती है, राहुल द्रविड़ जैसी शख्सियत को हासिल करने के लिए एक आम इंसान से हटकर सोचना होता है। क्योंकि ऐसा इंसान हजारों-लाखों में कोई एक होता है। आज पूरी दुनिया पैसों के पीछे भाग रही है, पैसा कमाने के लिए सबकुछ करने को तैयार हो जाते हैं, ऐसे माहौल में राहुल द्रविड़ ने जो किया, वो वाकई में हर किसी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने के लिए एक टीम से मिला था ब्लैंक चैक

जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को आईपीएल की एक हाई प्रोफाइल टीम ने हेड कोच का ऑफर किया, इसके लिए इस टीम ने द्रविड़ को एक ब्लैंक चैक सौंप दिया, और कहा कि जो भी राशि इस ब्लैंक चैक में भरनी है भर सकते हैं, और हमारी टीम के साथ जुड़ जाए। लेकिन सलाम है इस शख्स को जिन्होंने ब्लैंक चैक तक को ठुकरा दिया और राजस्थान रॉयल्स के साथ खुशी-खुशी गए और पिंक आर्मी के नए हेड कोच बने।

Rahul Dravid
Rahul Dravid

ये भी पढ़े-Rahul Dravid: आईपीएल की वो 3 टीमें जो राहुल द्रविड़ को कर सकती है हेड कोच या मेंटॉर का ऑफर

ब्लैंक चैक ऑफर किया, लेकिन राहुल द्रविड़ ने ठुकरा दिया इतना बड़ा ऑफर

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म हुआ। उनका टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप तक का कॉन्ट्रैक्ट था। जैसे ही इस लीजेंड खिलाड़ी का हेड कोच कार्यकाल खत्म हुआ, तुरंत ही आईपीएल की कईं टीमें उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए उत्साहित दिखी। इसी दौरान आईपीएल में खेलने वाली टीमों में एक हाई प्रोफाइल टीम की तरफ से राहुल द्रविड़ को ब्लैंक चैक दिया गया। लेकिन द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का ही दामन थामा, जिसके साथ वो बतौर कप्तान से लेकर मेंटॉर तक कईं साल तक जुड़ चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स से पुराने रिश्तों को देखते हुए द्रविड़ बने रॉयल्स के हेड कोच

क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित वेबसाइड में से एक Cricbuzz की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ को अपने साथ लेने के लिए आईपीएल की इस बड़ी फ्रेंचाइजी ने बहुत कोशिश की। यहां तक कि द्रविड़ को अपनी मर्जी से सैलरी तय करने को कहा गया और एक ब्लैंक चैक दे दिया गया। लेकिन राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से खास रिश्ता रहा है। राहुल द्रविड़ इस टीम के साथ कईं साल तक खेले, जिसमें वो कप्तान भी रहे और बाद में मेंटॉर भी रहे। राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी से गहरे रिश्तें को देखते हुए इतने बड़े ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया और राजस्थान रॉयल्स में जाना ही मुनासिफ समझा। वाकई में राहुल द्रविड़ बहुत ही खास है, उन्हें सेल्यूट है कि वो इतने बड़े इंसान है, कि उनके जैसा हर कोई नहीं बन सकता है।