Home क्रिकेट R Ashwin:टीम इंडिया के दिग्गज मैच विनर खिलाड़ी आर अश्विन कब कह...

R Ashwin:टीम इंडिया के दिग्गज मैच विनर खिलाड़ी आर अश्विन कब कह रहे हैं अलविदा, खुद बता दी रिटायरमेंट की तारीख

76

R Ashwin: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब भारतीय टीम के कईं सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की चर्चा होने लगती है, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का भी नाम सामने आता है। दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अहम गेंदबाज हैं।

R Ashwin
R Ashwin

दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन कब लेंगे संन्यास?

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए आर अश्विन सबसे ज्यादा नजरों में होंगे। 37 साल के अश्विन टेस्ट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के बीच रिटायरमेंट की बातें होना भी लाजिमी है। ऐसे में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का सवाल सामने आया, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अभी किसी तरह से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि अभी उनके लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं।

R Ashwin
R Ashwin

ये भी पढ़ेR Ashwin: KBC के शो में पूछा गया भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन को लेकर ये खास सवाल, क्या जानते हैं आप इसका जवाब

अश्विन ने किया साफ, रिटायरमेंट का नहीं है कोई प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बहुत ही बड़ी और खास बात की। अश्विन ने कहा कि, मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक बार में केवल एक ही दिन के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है। यह पहले जैसा नहीं रहता है।

अभी मेरे टारगेट नहीं हुए हैं खत्म- आर अश्विन

इसके बाद आर अश्विन ने इशारों-इशारों में ही साफ कर दिया कि वो इस वक्त किसी तरह से संन्यास के मूड में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 3-4 सालों में काफी मेहनत की है। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, उस दिन संन्यास ले लूंगा। मैंने अपने लिए कोई टारगेट सेट नहीं किया है। अनिल भाई (अनिल कुंबले) चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं, लेकिन मैं हर दिन को जीकर खुश हूं। मैं टारगेट सेट करके खेल के प्रति अपना प्यार नहीं खोना चाहता।

अश्विन ने कहा- जब लगा लय खो रहा हूं, ले लूंगा संन्यास

टीम इंडिया के इस दिग्गज ने अपने 2018 से 2020 के खराब दौर के बारे में बात की, जब वो चोट से परेशान थे और उनका फॉर्म थोड़ा सा भटका था। इस फिरकी गेंदबाज ने कहा कि, मुझे पता है कि उस कठिन दौर के बाद मेरी जिंदगी कैसे बदल गई। मैं क्रिकेट की अपनी खुशी को बरकरार रखे हुए हूं और जिस क्षण मुझे लगेगा कि मैं इसे खो रहा हूं, मैं इस खेल को छोड़ दूंगा। हम सभी खेलते हैं, और हम सभी को एक दिन संन्यास लेना होगा। कोई और आएगा और अच्छा करेगा। यह भारतीय क्रिकेट है।